You are here: Home >> Hindi GK Quiz >> भारतीय इतिहास >> विजयनगर व अन्य प्रांतीय राज्य

Quiz Questions and Answers on विजयनगर व अन्य प्रांतीय राज्य

Questions on विजयनगर व अन्य प्रांतीय राज्य have been taken from previous years questions paper of different competitive examinations such SSC CGL, SSC CHSL, CDS, NDA, Bank, State PSC, Railways, MAT, CAT, etc.

Level - 1

1 विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?

2 इतालवी यात्री निकोलो द कोण्टी (1420-21) ने किस विजयनगर सम्राट् के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की ?

3 फारस के सुल्तान मिर्जा शाहरुख के राजदूत अब्दुर्रज्जाक (1443-44) ने किस विजयनगर सम्राट् के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की ?

4 कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखे थे ?

5 कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ?

6 हम्पी, तिरुवनमलै, चिदम्बरम, श्रीरंगम, तिरुपति आदि मंदिरों के सामने की ओर बने हुए 'रायगोपुरम' का निर्माता कौन था ?

7 हरिहर एवं बुक्का ने, जिस संत के प्रभाव में आकर विजयनगर राज्य की स्थापना की, उसका नाम था-

8 विजयनगर-बहमनी संघर्ष का आरंभ किसके शासनकाल में आरंभ हुआ ?

9 कौन-सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?

10 मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?